पोस्टल बैल्ट के माध्यम से RO ऑफिस फतेहपुर पहुंचे 256 मत

256 votes reached RO office Fatehpur through postal belt
पोस्टल बैल्ट के माध्यम से मत पेटी में 8 दिसम्बर सुबह साढे सात बजे तक मत डालने की प्रक्रिया रहेगी।

फतेहपुरः चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व सेना के जवानों को पोस्टल बैल्ट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके चलते मतदान के बाद से अब तक आरओ ऑफिस फतेहपुर में 256 मत पहुंच चुके हैं।

इस के बारे में जानकारी देते हुए आरओ ऑफिस फतेहपुर में कार्यरत कार्यवाहक सुपरिडैंट मिस्टर केडी ने बताया कि कार्यलय में रखी गई मत पेटी में 48 कर्मचारियों द्वारा खुद मत डाला गया है। वहीं बाई पोस्ट कर्मचारियों के 18 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि 190 सेना के जवानों के मत पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ेंः खुली सरसों तथा उससे निकलवाए तेल से करें परहेज: निपुण जिंदल

कुल मिलाकर पोस्टल बैल्ट के माध्यम से 256 मत कार्यलय की मत पेटी में डाले जा चुके हैं। मिस्टर केडी ने बताया कि पोस्टल बैल्ट के माध्यम से मत पेटी में 8 दिसम्बर सुबह साढे सात बजे तक मत डालने की प्रक्रिया रहेगी।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।