OPS के नाम पर कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे कांग्रेसीः जयराम ठाकुर

नूरपुर: मुख्यमंत्री जंयराम ठाकुर ने रविवार को नूरपुर हल्के के वौढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शोर मचा रही है कि सत्ता में आने पर ओपीएस लागू करेंगे जबकि ओपीएस को बंद पूर्व मुख्यमंत्री स्व़ वीरभद्र सिंह ने किया था। उन्होंने कहा कि जब वीरभद्र सिंह की सरकार 2012 में बनी थी तब क्यों ओपीएस लागू नहीं की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस के नाम पर कांग्रेस कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगे जब भी पूरी करनी होंगी सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की भाजपा सरकार ही पूरी करेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ नेता कहते है कि जो काम बड़े-बड़े राजा और बड़े-बड़े नेता नहीं कर सके वो जयराम कैसे कर पायेगा यह किस खेत की मूली है, जयराम ने कहा कि मुझे मूली बोले या गाजर, लेकिन इस बार रिवाज तो हम बदल कर ही छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः सुरेश कश्यप ने जिला के कार्यकारी अध्यक्षों की आज की घोषणा

कहा कि दोबारा से जनता के दम पर भाजपा सरकार बनाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि बड़े-बड़े काम बड़े-बड़े नेता ही कर सकते है कई बार छोटे-छोटे लोग भी बड़े-बड़े काम कर जाते है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को छोटा नहीं आंकना चाहिए।

जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल में लगभग 10 हजार करोड़ रुपयों की योजनाएं देकर गए लेकिन कांग्रेस वाले हल्ला मचाते है कि कुछ दिया ही नहीं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह सही है, वो सिर्फ अपनी जेब को देखते है जो खाली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार ईमानदार सरकार है जो कुछ हिमाचल के लिए स्वीकृत होता है वो सीधे हिमाचल के लोगों के लिए जाता है किसी नेता की जेब मे नहीं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।