कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा को लगे तीन आघात

डॉ. भुवनेश कायस्थ, प्रीतम चंद शर्मा तथा डॉ. नरेश पठानिया का असामयिक निधन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा पालमपुर को गत सप्ताह एक साथ तीन आघात लगे, क्योंकि इनके तीन सदस्य डॉक्टर भुवनेश कायस्थ, प्रीतम चंद शर्मा तथा डॉ. नरेश पठानिया का असामयिक देहावसान हो गया। यह तीनों व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। भुवनेश कायस्थ रसायन विज्ञान के प्रोफेसर थे और लंबी सेवा करने के बाद सन 2002 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका देहावसान पूना में हुआ। प्रीतम चंद शर्मा ग्रास रूट से जुड़े हुए कृषि सेवक थे जो विश्वविद्यालय में वर्षों तक कार्यरत रहे। वह पेंशनर सभा के महासचिव भी रहे।

डॉ. नरेश पठानिया कृषि महाविद्यालय के अध्यक्ष, अधिष्ठाता एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक भी रहे। वैसे वह पुष्प विज्ञानी थे तथा उन्होंने विश्वविद्यालय में पुष्प विज्ञान विभाग को स्थापित करने में अथक प्रयत्न किया। उनका असामयिक निधन सेवानिवृत्ति के केवल तीन वर्ष बाद एक बहुत बड़ी क्षति है। पेंशनर सभा की कार्यकारिणी शोक सभा में इन सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार फुल्ल के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सदस्य आरएस गुलेरिया, सुदर्शना भट्टेडिया, ठाकुर चतुर सिंह तथा मंसाराम ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अतिरिक्त दिवंगत विभूतियों के सहयोगियों एवं मित्रों ने भी उनका अश्रुपूर्ण आंखों से स्मरण किया।