आयुष मेले के दौरान कोविड-19 के संबंध में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में आयुष विभाग के सौजन्य से मेले का आयोजन किया गया है। आयुष मेले के दौरान कोविड-19 के संबंध में छात्र व छात्राओं द्वारा प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, भाषण व योग अभ्यास की प्रतियोगिताएं करवाई गई है। भाषण प्रतियोगिता में शिवालिक सदन की मनीषा, अरावली सदन से अंजना, साक्षी, नीलगिरी सदन से सुनील, नेहा तथा धोलगिरी सदन से कुमारी बबली ने भाग लिया है। इनमें सुनील प्रथम, अंजना द्वितीय तथा मनीषा तीसरे स्थान पर रही। तत्पश्चात कोविड-19 के बारे में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा चारों सदन के दो-दो छात्रों ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी में अरावली सदन से कुमारी डिंपल व तमन्ना प्रथम तथा शीतल व मनीषा शिवालिक सदन से दूसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में ग्यारवीं की छात्रा शालू प्रथम व शीतल चौहान, योगेश शर्मा दूसरे व शाक्षी ठाकुर ने चित्रकला में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पाठशाला के अंग्रेजी प्रवक्ता ने क्वीज कम्पीटिशन में भूमिका अदा की, जबकि प्रवक्ता गणित बलवीर शर्मा ने स्कोर बोर्ड में अंक दर्ज किए। इस अवसर पर स्थानीय आयुर्वेद डिस्पेंसरी में कार्यरत अनुप्रिया शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

प्रधानाचार्य अनिल नागवाल ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अब्बल प्रदर्शन पर शाबाशी भी दी। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान, वरिष्ठ प्रवक्ता एसएस छिंटा, डीपीई राजेश पुंडीर, टीजीटी चंद्रेश शर्मा, प्रवक्ता इंद्र राणा, पीईटी जगदीश चंद्र, अभिलाषा नेगी, अनीता चौहान, श्यामा राणा, सुरेश कुमार, अनिल वर्मा सहित स्कूल प्रबंधन सहित छात्र व सदस्य मौजूद रहे।