राजधानी दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल राजधानी दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही जनसंपर्क अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 300 से ज्यादा कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी देखें : पद्धर में दो महाशक्तियों का हुआ मिलन, भक्तिमय हुआ माहौल…

फिलहाल सभी आइसोलेट हैं। ये पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय सहित अलग-अलग यूनिट और पुलिस थानों में तैनात हैं। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में कोविड-19 के नए मामले 22,000 के पार हो गए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण 23.53 फीसदी पहुंच गया है।