सड़क की अपग्रेडेशन और टारिंग पर खर्च होंगे 4 करोड़ 86 लाख : विधानसभा उपाध्यक्ष 

शैलेश शर्मा। चंबा

जुनास बस योग्य संपर्क सड़क की अपग्रेडेशन और टारिंग पर 4 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह जानकारी आज जुनास सड़क का लोकार्पण करने के बाद दी। उन्होंने कहा कि इस सड़क को आगे मलवास- सुईला तक ले जाने की कार्य योजना भी है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सड़क परियोजना में आने वाली निजी भूमि को विभाग के नाम स्थानांतरित करने में जागरूकता का परिचय देते हुए आगे आएं। उन्होंने कहा कि समूचे चुराह विधानसभा  क्षेत्र में संपर्क सड़कों के नेटवर्क में विस्तार देने का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वे राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर और निजी हितों को दरकिनार करते हुए सामूहिक तौर पर संपर्क सड़कों के निर्माण में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि सड़कें चुराह के पूरे परिदृश्य का कायाकल्प करेंगी और क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली का एक नया दौर शुरू होगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के लिए नई बस सेवा शुरू करने की भी बात कही, ताकि लोग उपमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालय के साथ सीधे जुड़ सकें। यह बस सेवा वाया जुनास चलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय जुनास के नए भवन के निर्माण की आधारशिला जल्द रखी जाएगी। आयुर्वेद डिस्पेंसरी खोले जाने की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 नई आयुर्वेद डिस्पेंसरियां मिली हैं जिनका शुभारंभ भी किया जा रहा है।
उन्होंने भरोसा दिया कि इस क्षेत्र के लिए भी आयुर्वेद डिस्पेंसरी की सुविधा दी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा रखी गई रसोई गैस की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जुनास तक रसोई गैस की आपूर्ति हो।

उन्होंने कहा कि तरेला में निर्मित पुराने पुल के टूट जाने के बाद क्षेत्र की 4 पंचायतों के लोगों को आवागमन की जो दिक्कत थी,उसे अब नए पुल का निर्माण करके खत्म कर दिया गया है। 33.50 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर 2 करोड़ 82 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक देवीकोठी मंदिर के परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर ट्रस्ट का गठन किया जा रहा है। यह ट्रस्ट मंदिर के सौंदर्यीकरण की देखरेख के अलावा श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने की दिशा में भी कार्य करेगी। इस ट्रस्ट में क्षेत्र की 9 पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

ग्रामीण विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं और स्कीमों के कार्यान्वयन में मनरेगा कन्वर्जेंस को भी जोड़ा जा रहा है। अंतरराज्यीय सीमा पर तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) के मानदेय में बढ़ोतरी के मुद्दे पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह से संवेदनशील और गंभीर है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एसपीओ के मानदेय में अवश्य बढ़ोतरी होगी।

मामले को केंद्र के साथ उठाया जा चुका है। इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने तरेला में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करने के अलावा लुटियास तक बनने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दीपक महाजन, जिला परिषद सदस्य ज्ञान चौहान, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा, जिला आईटी सह संयोजक मनेश ठाकुर, जुनास पंचायत प्रधान राकेश और बौंदेड़ी पंचायत प्रधान जसवंत भी मौजूद रहे।