बनेर खड्‌ड में नहाने गए 4 युवक तेज बहाव में फंसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल में बाहरी राज्यों से घूमने आने वाले सैलानी अभी भी प्रशासन के अलर्ट को हल्के में ले रहे हैं। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में भी ऐसा ही हुआ जब दिल्ली से आए चार युवक बनेर खड्ड में नहाने उतर गए अचानक ही खड्‌ड का जलस्तर बढ़ने से एक टापू पर फंस गए। गनीमत यह रही कि लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। जिसके बाद चारों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल सभी सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर शाम को हुआ। जब युवक नगरोटा-बंदर रोड से गुजरने वाली बनेर खड्ड में नहाने को चले गए। लेकिन हिमाचल के मौसम से अनजान युवकों को इस बात की भी भनक नहीं लगी कि धौलाधार पहाड़ियों में बारिश होने से धर्मशाला-कांगड़ा से होकर बहने वाली खड्‌डों का जलस्तर अचानक ही बढ़ जाता है और हुआ भी यूं ही।

धौलाधार पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के चलते अचानक ही बनेर खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। ऐसे में खड्‌ड से बाहर निकलने की जानकारी न होने के चलते युवक खड्ड के बीचो बीच एक टापू पर चले गए और यहीं पर फंस गए। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद प्रधान ने प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया। बाद में पुलिस और दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें यहां से बाहर निकाला।