नूरपुर में निःशुल्क सिलाई केंद्र का पांचवा सत्र शुरू

5th session of free sewing center started in Noorpur
नूरपुर में निःशुल्क सिलाई केंद्र का पांचवा सत्र शुरू

नूरपुरः- आर्य समाज ने नूरपुर में निःशुल्क सिलाई केंद्र का पांचवा सत्र वैदिक हवन करके आज आरंभ किया गया। हवन में चौथे सत्र के विद्यार्थी तथा पांचवें सत्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

यह खबरें पढ़ेंः-  किसानों की आय दोगुनी करना मेरी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल: कैप्टन संजय

इस अवसर पर आर्य समाज नूरपुर के सदस्यों ने भी भाग लिया। आर्य समाज नूरपुर के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर वीएम गुप्ता ने अपने भाषण में बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनको स्बावलम्बी व अपने रोजगार का काम करने का परामर्श दिया। इस मौके पर चौथे सत्र की लड़कियों ने अपने-अपने विचार रखें।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।