किसानों की आय दोगुनी करना मेरी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल: कैप्टन संजय

Doubling farmers' income a top priority: Capt Sanjay
पराशर ने घाटी और जंडौर गांवों में आयोजित किए जनसंवाद कार्यक्रम

जसवां-परागपुर : कैप्टन संजय ने कहा है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल रहेगा और उन कारणों को ढूंढ कर दूर किया जाएगा, जिसकी वजह से किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है। क्षेत्र की जंडौर, गोरलधार, व घाटी पंचायतों में स्थानीय वासियों से जनसंवाद कार्यक्रम में पराशर ने कहा कि अगर क्षेत्र के किसान स्मृद्ध होंगे तो अपने आप ही गांव विकास पथ पर अग्रसर होंगे।

संजय ने कहा कि बेसहारा पशुओं व जंगली जानवरों के आतंक के चलते कई किसानों ने अपने खेत सूने छोड़ दिए हैं। जिन खेतों में अब भी बंपर पैदावार हो सकती है, उनमें हल चले हुए अरसा बीत गया है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए क्षेत्र में गौ अभराण्य खोला जाएगा, जहां खुले आसमान में तीन हजार से ज्यादा गौ धन को सुरक्षित विचरने की जगह बनाई जाएगी। इन पशुओं के चारे, पानी और चिकित्सा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 16 दिनों से चल रहे रोजगार मेले का आज समापन, 1340 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

किसानों की फसलों को जंगली जानवरों के उजाड़ से बचाने के लिए बाड़बंदी योजना को हर गांव में प्रोत्साहित किया जाएगा। पराशर ने कहा कि किसानों के हित में जसवां-परागपुर क्षेत्र के दों स्थानों पर किसान संवाद केंद्र खोले जाएंगे, जहां सप्ताह में छह दिन किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा। संजय ने कहा कि पशु अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा और पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी। पंचायतों में नए कृषि विक्रय केंद्र खोले जाएंगे और बंद पड़े ऐसे केंद्रों को दोबारा खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि पशुओं व फसलों के बीमा के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी और बीमा योजना के लिए सभी किसानों व पशु पालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पराशर ने कहा कि दूध से पशु पालकों की आय में बढ़ोतरी दर्ज हो, इसके लिए एनडीआरआई के साथ मिलकर प्रयास किए जाएंगे। कृषि विभाग व पशु पालन विभाग में चल रहे रिक्त पदों को भरा जाएगा। पराशर ने कहा कि किसानों के लिए बागवानी, मुर्गी पालन, मत्सय पालन और रेश्मकीट पालन को प्रोत्साहित किया जाएगा।

संजय ने कहा कि किसानों की बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके साथ ही एक वर्ष में बारह गांवों के किसानों को हाइब्रिड खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और इस की खेती से बकायदा बीज भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। संजय पराशर ने कहा कि अगर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है तो वह खड्डों पर चेक बांध बनाकर क्षेत्र के किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा का प्रावधान करेंगे और ब्यास नदी के किनारे नदी का पानी लिफ्ट करके भी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। पराशर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की आधुनिक पद्धतियां अपनाकर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

संवाददाता : ब्यूरो जसवां-परागपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।