उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने जसवां-परागपुर वासियों से किया संवाद

Industries Minister Vikram Singh Thakur interacted with the residents of Jaswan-Paragpur
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने जसवां-परागपुर वासियों से किया संवाद

नालागढ़ः- उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार दोपहर को किशनपुरा ली मैरियट होटल में जसवां-परागपुर वासियों से परिवार मिलन समारोह में संवाद किया।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जसवां-परागपुर के लोगों से क्षेत्र में करवाए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पांच सालों में अभूतपूर्व विकास करवाकर विकास की गति को तेज किया है।

जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रदेश भर में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है।अब आपकी बारी है एक बार फिर चुनावों में मुझे व भाजपा को सत्ता में लाकर प्रदेश के विकास को बढ़ावा दिया जाए।

यह खबर पढ़ेंः- कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

वहीं पर बद्दी की ऑल ऑउट निर्माता कंपनी के कामगार भी उद्दोग मंत्री बिक्रम ठाकुर से मिले। कामगारों ने कंपनी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे शोषण का मामला उद्योग मंत्री के समक्ष उठाया।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने यूनिट बंद कर बेरोज़गार कर दिया है। जिसके चलते परिवार चलाना मुश्किल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि हमें आज क्रमिक हड़ताल पर मजबूरन बैठना पड़ रहा है। कामगारों की समस्याओं को उद्योग मंत्री में गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया।
संवाददाताः- सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।