बीपीएस के 6 बच्चे लेंगे जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग

6 children of BPS will participate in district level science conference
बीपीएस के 6 बच्चे लेंगे जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग

जोगिंद्रनगरः दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का इस बार भी खंड स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में दबदबा कायम रहा। बता दें कि स्कूल के 13 बच्चों ने इस विज्ञान सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें से 10 बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 6 बच्चों का जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

यह भी पढ़ेंः जिला परिषद् के 4,700 कर्मचारियों की दिवाली इस बार सूनी

प्रधानाचार्य ओपी ठाकुर ने बताया कि जूनियर वर्ग के शौर्य और नवृति विज्ञान प्रश्नोत्तरी में द्वितीय, विज्ञान गतिविधि में अर्नव प्रथम, सीनियर वर्ग के तन्मय शर्मा और मानवी सकलानी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम, मैथ्स ओलंपियाड में शिवेन शर्मा तृतीय, विज्ञान गतिविधि में अनिरुद्ध प्रथम, सीनियर सेकेंडरी वर्ग के प्रणव आनंद मैथ्स ओलंपियाड में तृतीय, मानसी वैद्य विज्ञान गतिविधि में प्रथम, दिव्यांश शर्मा का विज्ञान मॉडल भी द्वितीय रहा।

स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सैक्रेटरी विजय जम्वाल, समस्त प्रबंधन समिति ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के विज्ञान अध्यापकों, अभिभावकों तथा बच्चों को दिया व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।