पंजाब के बाद हिमाचल में भी आप पार्टी करेगी ओपीएस बहाल

After Punjab, AAP will restore OPS in Himachal too
पंजाब के बाद हिमाचल में भी आप पार्टी करेगी ओपीएस बहाल

शिमलाः पंजाब में आप पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी थी वह सारी पूरी कर दी गई हैं। आम आदमी पार्टी जो कहती हैं वह पूरा करती हैं हिमाचल में भी आप सत्ता में आने पर ओपीएस बहाल करेंगी। यह बात शिमला में आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहीं। उन्होंने प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है।

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी ने ओपीएस बहाल कर दी है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर ओपीएस बहाल करेंगी। बीजेपी की सरकार एनपीएस में ईमानदारी से भ्रष्टाचार कर रही हैं। एनपीएस के पैसे कम्पनी एलआईसी और एसबीआई में लगाती हैं।

यह भी पढ़ेंः जिला परिषद् के 4,700 कर्मचारियों की दिवाली इस बार सूनी

जहाँ से सरकार अपने चहेतों को लोन के रूप में पैसा लूटा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में तत्कालीन अटल बिहारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बंद की और प्रदेश में एनपीएस को तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लागू किया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली करने की गारंटी कर्मचारियों को दे दी है।

हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी 60 से अधिक सीटें जीतेगी। जनता कांग्रेस-भाजपा से परेशान है। ऐसे में अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।