कांग्रेस में केवल भ्रष्टाचार की गारंटी, बीजेपी न्यू ट्रेंड सेटर पार्टी!

हिमाचल पीएम मोदी और मुख्यमंत्री की कर्मभूमि

शिमलाः हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 68 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी फुल प्रचार के मोड में आकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को घेरने में जुट गई हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। गौरव ने कहा कि कांग्रेस केवल र्भ्ष्टाचार की गारंटी दे सकती हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी आज ऐसा राजनीतिक दल है जो मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूत कर रहा हैं। कांग्रेस में केवल एक परिवार का हित ही सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में आगे बढ़ रही है। कुछ र्भ्ष्टाचारी दल बाय डिफाल्ट सरकार आने की बात कर रहें हैं लेकिन बीजेपी न्यू ट्रेंड सेटर है। हाल ही में पांच प्रदेशों में चुनाव हुए जहाँ भाजपा ने न्यू ट्रेंड सेट किया।

मेहनत व ईमानदारी से हिमाचल में सरकार बनेगी। नया इतिहास प्रदेश में रचा जाएगा। प्रदेश में बीजेपी रिकॉर्ड सीटे हासिल करेंगी। जो आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहें हैं वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे। उन्होंने कहा की र्भ्ष्टाचारी पार्टी कांग्रेस के समय काम का शिलान्यास हो जाता था लेकिन लोकार्पण नहीं हो पाता था लेकिन पीएम ने एम्स का शिलान्यास किया और पांच सालों में इसका लोकार्पण भी किया। एम्स के अलावा मेडिकल कॉलेज भी प्रदेश को दिए गए।

यह भी पढ़ेंः बीपीएस के 6 बच्चे लेंगे जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग

उन्होंने कहा कि एक तरफ डबल इंजन दूसरी तरफ ट्रबल इंजन हैं। हम एक दिशा में जाते हैं तो ट्रबल इंजन लूट खसूट में लगा रहता हैं। कुछ र्भ्ष्टाचारी कहतें हैं की सरकार आएगी बारी-बारी लेकिन भाजपा कहती हैं की सरकार रहेगी जारी। कांग्रेस के लिए हिमाचल छुट्टी घर हैं जबकि पीएम और मुख्यमंत्री के लिए यह कर्मभूमि हैं। जो छुट्टी मनाने आते हैं उनकी छुट्टी जनता चुनावों में कर देगी।

कांग्रेस ने प्रदेश में दस गारंटी दी हैं असाम में भी कांग्रेस ने गारंटी दी थी वहाँ जनता ने कहा की कांग्रेस की एक ही गारंटी हैं जब आएगी भर्ष्टाचार लाएगी। कांग्रेस का यह ढंगोशला हैं। कांग्रेस की स्वयं की कोई गारंटी नहीं हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 28 प्रतिशत राजस्थान में हैं।

हिमाचल में गारंटी देने वाले अन्य शाषित राज्यों में विफल हैं।उन्होंने कहा कि आईएसआई मार्क से ज्यादा गारंटी पीएम मोदी की ईमानदारी हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ हैं प्रदेश की जनता ने दोबारा कमल खिलाने का मन बना लिया हैं।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।