ग्रामसभा में 61 परिवार किए बीपीएल सूची से बाहर

एमसी शर्मा। नादौन

विकास खंड नादौन की सनाही पंचायत हुई ग्रामसभा की बैठक में 63 में से 61 परिवार बीपीएल सूची से बाहर कर दिये गए हैं। हालांकि इस दौरान कई नामों को लेकर काफी विवाद भी हुआ। शनिवार को ग्राम पंचायत सनाही में विशेष ग्राम सभा का आयोजन प्रधान सरिता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्राम सभा की बैठक में मुख्य मुद्दा गरीबी रेखा से नीचे रहने बाले परिवारों की समीक्षा करना था। जिसके चलते प्रशासन द्वारा यहां विशेष पर्यवेक्षक लेक्चरर जीत सिंह,जल शक्ति विभाग से सुरेश कुमार की नियुक्ति भी की गई थी। ग्राम सभा में 63 में से 61 परिवार बीपीएल सूची से बाहर करने का निर्णय लिया गया। जिसके कारण माना जा रहा है कि अब सनाही पंचायत लगभग बीपीएल मुक्त हो चुकी है क्योंकि मात्र दो परिवार ही गरीबी रेखा से नीचे रह गए हैं।इस संबंध में पंचायत उपप्रधान सोमनाथ शर्मा ने कहा कि ग्राम सभा का कोरम पूरा होने के उपरांत सरकार द्वारा अनुमोदित नियमो का पालन करते हुए यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जो दो परिवार बीपीएल सूची में रखे गए है उनमें से एक परिवार में मात्र नाबालिग लड़का है जो कि अनाथ है वहीं दूसरे परिवार में विधवा औरत है जिनका आय का कोई साधन नही है। पंचायत प्रधान सरिता देवी ने बताया कि कुछ नामों को लेकर विवाद हुआ परंतु अंत में 61 परिवारों को सूची से बाहर किया गया है।

गौर हो कि विकास खंड नादौन की 56 पंचायतों में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिनमें से बड़ा पंचायत को छोड़ कर 55 पंचायतों में कोरम पूरा हो गया। बड़ा पंचायत में कोरम के लिये आवश्यक 195 में से केवल 155 लोग ही बैठक में पहुंचे। जानकारी देते हुए पंचायत निरीक्षक पम्मी कुमार ने बताया कि इसके अलावा तीन पंचायतों में शुक्रवार को हुए उपचुनाव के कारण लगी अचार संहिता के चलते बैठक का आयोजन नहीं हो सका।