मंडी में 75.17 प्रतिशत हुआ मतदान

75.17 percent polling in Mandi
सरकाघाट निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है।

मंडीः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिला के दस निर्वाचन विस क्षेत्रों में 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सर्वाधिक मतदान सराज विस क्षेत्र में दर्ज किया गया है। जबकि सरकाघाट निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है।

बल्ह में 78.61 करसोग में 76.24 सुंदरनगर में 77.29 नाचन में 78.02 द्रंग में 79.27 जोगिंद्रनगर में 69.11 सरकाघाट 68.06, धर्मपुर 70.05 मंडी 74 सराज निर्वाचन क्षेत्र में 82.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मंडी जिला में विधानसभा चुनाव के लिए 1190 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जिसमें सबसे ज्यादा 145 मतदान केन्द्र सराज विधानसभा में और सबसे कम 105 मतदान केन्द्र बल्ह में स्थापित किए गए थे जबकि करसोग विधानसभा क्षेत्र में 110, सुन्दरनगर में 113, नाचन में 126, द्रंग में 132, जोगिन्द्रनगर में 131, धर्मपुर में 107, मंडी में 111 तथा सरकाघाट में 110 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

उन्होंने बताया कि जिला में 20 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किए गए जबकि 2 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित किए गए । 21 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इसके लिए 4760 पीठासीन, सहायक पीठासीन व मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडी जिला में मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ है।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।