कोरोना से जंग जीतने के बाद 8 लोगों को भेजा घर

corona negative
corona negative

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 लोगों का सफल उपचार किया गया है। यह सभी मरीज एनआईटी के कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में भर्ती थे। स्वस्थ होने के बाद इनमें से आठ को सोमवार को गृह संगरोध के लिए उनके घर भेज दिया गया। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कोविड केयर सेंटर हमीरपुर पहुंचकर स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने इनके उपचार में सेवारत चिकित्सकों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया।

कोरोना से जंग जीतने वालों में नादौन तहसील के कांगू के 63 वर्षीय व्यक्ति और कांगू क्षेत्र की ही 65 वर्षीय महिला, भरमोटी नादौन से 32 वर्षीय महिला, सुजानपुर तहसील के बीड़-बगेहड़ा से 25 वर्षीय युवक तथा दूसरा 55 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के झालान से 21 वर्षीय युवक, गलोड़ फाहल क्षेत्र से 44 वर्षीय महिला और नादौन के ही ग्वालपत्थर से एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें से 2 मरीजों के फॉलोअप सैंपल 6 जून को तथा 6 मरीजों के सैंपल 7 जून को लिए थे। इनकी फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है।