पोस्टल बैलेट से 952 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान

952 senior citizens and differently-abled people voted through postal ballot
पोस्टल बैलेट से 952 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान
जोगिंद्रनगर: जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 952 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर में ही मतदान किया है। 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की है।
31 जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए 12 मोबाइल टीमों को तैनात किया गया था। जिन पात्र मतदाताओं ने 12 डी फॉर्म भरकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की इच्छा जाहिर की थी, ऐसे सभी पात्र मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया गया है। जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 2,315 तथा 853 दिव्यांग मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें : कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में नई केन्द्रीय छात्र परिषद ने संभाला कार्यभार

इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पोस्टल बैलेट मतदान के तहत कुल 969 जिनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के 892 तथा 77 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ,ने फार्म 12 डी भरकर मतदान की इच्छा जाहिर की थी।

जिनमें से कुल 952 मतदाताओं जिसमें 877 बुजुर्ग तथा 75 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होने बताया कि जो लोग मतदान नहीं कर पाए हैं वे या तो निर्धारित समयावधि में घर पर अनुपस्थित पाए गए हैं या फिर कुछ मतदाताओं की इस दौरान मौत हो गई है।

इस तरह जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से 98 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। उन्होने बताया कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 1,253 कर्मी मतदान कार्यों में तैनात किये गए हैं। जिनमें से अब तक 629 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है। इसी तरह आवश्यक सेवाओं में तैनात 15 कर्मियों ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इसके अतिरिक्त जोगिंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 2,131 सर्विस वोटर भी हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।