शरण कॉलेज में अनमोल के सर सजा मिस फेयरवेल का ताज

Anmol was crowned Miss Farewell in Sharan College
मिस ब्यूटी नेहा राणा और आंचल चुनी गई मिस पर्सनल्टी

कांगड़ा : शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) की डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी व प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं जा सकता भुलाया: पठानिया

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी, अकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा सैनी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने एकल नृत्य, एकल गान, समूह गान, समूह नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर काफी समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कई तरह के टाइटल भी दिए। जिस दौरान उन्होंने अपना-अपना हुनर प्रस्तुत किया। मॉडलिंग में भी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। नेहा राणा मिस ब्यूटी, मिस पर्सनल्टी आंचल और मिस फेयरवेल अनमोल चुनी गई। अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ने छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।