MCMDAV कॉलेज के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर लोगों को किया जागरूक

MCMDAV College organizes rally on the occasion of World AIDS Day

कांगड़ाः एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन एनएसएस यूनिट एवं रेड रिबन क्लब के सौजन्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल के मार्ग निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है और इसकी रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) हर वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाकर लोगों को जागरूक करता है। इसके साथ ही प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2022 के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम समानता रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली संसद का घेराव करेगी संयुक्त ट्रेंड यूनियन 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. आशीष मेहता डॉ. यांचन डोलमा, डॉ. कुलदीप सिंह, प्रो. सुमित पठानिया, प्रो चमन सिंह ठाकुर, प्रो. दिनेश शर्मा, डॉ. अरूण रैणा एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।