चंबा-डलहौजी-कटरा बस चलने से लोगों में खुशी की लहर

Wave of happiness among people due to running of Chamba-Dalhousie-Katra bus
चंबा-डलहौजी-कटरा बस चलने से लोगों में खुशी की लहर

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
तकरीबन तीन-चार साल से बंद पड़ी चंबा-डलहौजी-जम्मू-कटरा बस के चलने पर डलहौजी के स्थानीय लोगों ने आरटीओ साहिब चंबा व हिमाचल पथ परिवहन के आर एम साहिब का धन्यवाद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा-कटरा बस बंद होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी।

जिला चंबा से इस रूट की सिर्फ एक ही बस चलती थी, जो किसी कारण बंद कर दी गई थी। डलहौजी में आने वाले पर्यटकों को डलहौजी से पठानकोट, पठानकोट से जम्मू और जम्मू से कटरा के लिए बस बदलनी पड़ती थी। जिसके कारण पर्यटकों को बहुत मुश्किल आती थी।

यह खबर पढ़ेंः 24 मार्च को बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


स्थानीय लोग भी जब माता वैष्णो के दर्शन करने जाते थे। तो सीधी बस ना होने के कारण हर यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने कई बार समाचार पत्रों में इस समस्या के बारे में भी बताया।

आखिरकार बस चलने से लोगों की परेशानी दूर हो गई। जिसके लिए डलहौजी स्थानीय निवासीयों ने आरटीओ चंबा व हिमाचल पथ परिवहन चंबा के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।