फर्जी दस्तावेज तैयार कर टांडा मेडिकल कॉलेज में डाक्‍टर बनने पहुंच गया ‘मुन्ना भाई’

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा में भी मुन्नाभाई हैं। यहां दाखिले से पहले ही मुन्नाभाई की पड़ताल शुरू हो गई है। इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। टांडा मेडिकल कालेज में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एमबीबीएस में दाखिला लेने के प्रयास को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। टांडा मेडिकल कालेज में इन दिनों एमबीबीएस के दाखिले चल रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है। दाखिले के दौरान एक आवेदनकर्ता ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। इनके आधार पर दाखिला लेने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। टांडा मेडिकल कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी की ओर से एक ईमेल मेडिकल कालेज टांडा के प्रिंसिपल को मिली। सूचना थी कि कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए एक आवेदनकर्ता टांडा में आया है। जिसके दस्तावेज फर्जी हैं। ईमेल मिलने के बाद कालेज प्रशासन की ओर से मामले की सूचना कांगड़ा पुलिस को दी गई। इसके बाद आवेदनकर्ता को अभी तक एडमिशन नहीं मिली है।

डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रिंसिपल डा. भानू अवस्थी से सूचना मिलने पर धारा 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है। वहीं जिस संस्थान से मेल आई थी, वहां आगामी जांच के लिए पुलिस टीम को मंडी भेज दिया है। पुलिस की ओर से तहकीकात जारी है।