लाखों रुपए के चिट्टा के साथ धरा युवक

50.21 ग्राम चिट्टा सहित एक युवक गिरफ्तार
उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को चिट्टा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईयू टीम द्वारा वीरवार को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी के दौरान पंजाब के रहने वाले एक 29 वर्षीय युवक से 50.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसआईयू टीम द्वारा आगामी प्रक्रिया के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस से वीरवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम नाकाबंदी पर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर मौजूद थी। इसी दौरान एसआईयू टीम द्वारा एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कार में बैठे हुए आरोपी धीरेंन सेन(29) निवासी आनंदपुर साहिब पंजाब के स्वामित्व से 50.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मामले में एसआईयू टीम द्वारा आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की एसआईयू यूनिट द्वारा एक युवक से 50.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।