पुलिस का नशा माफिया पर शिकंजा, चरस के मामले में 4 धरे

Aa police crackdown on drug mafia, 4 arrested in the case of charas
आ पुलिस का नशा माफिया पर शिकंजा, चरस के मामले में 4 धरे

मंडीः- मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 1 किलो 430 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने दोनों मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम रविवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुघं में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे। इसी दौरान जब एक कार की तलाशी ली गई, तो उसमें सवार हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 44 वर्षीय नरेंद्र, 21 वर्षीय आकाश व 19 तनुज के कब्जे से 380 ग्राम चरस बरामद की गई।

यह खबर पढ़ेंः- इमोशनल कर देगी गुडबाय की कहानी

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो कार में सवार शिमला 23 वर्षीय प्रियांशु के कब्जे से 1.050 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्यवाही के लिए जल्द ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरियाणा के तीन युवकों से 380 ग्राम चरस और शिमला के एक युवक से 1.050 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाददाताः-उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।