महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

ज्योति स्याल । ऊना

जिला ऊना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एडीसी ऊना के माध्यम से ज्ञापन सौपा। इस मौके पर रविन्द्र मान ने कहा कि भारत सरकार के मौजूदा समय के दौरान पेट्रोल के दाम में बहुत ही ज्यादा बढोतरी की है। जिससे के आम आदमी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतनी अधिक वृद्धि का कारण मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा लगाया गया उत्पाद शुल्क है जो देश में आम आदमी को स्पष्ट रूप से प्रभावित करता है । उन्होंने कहा कि 14 मार्च 2020 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 3 प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाया था इसके बाद 5 मई 2020 को फिर से भारत सरकार ने 10 प्रति लीटर पेट्रोल का उत्पाद शुल्क लगाया और 13 प्रति लीटर डीजल पर उत्पाद शुल्क लगाया और इस बढ़ोतरी से आम आदमी बोझ को सहन करने में असमर्थ है । जिसके परिणाम स्वरूप देश में आम आदमी को अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है ।

वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश को-कनवीनर अनूप केसरी ने कहा कि 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगाने के साथ दुनिया भर में स्थिति बदल गई और फिर 24 मार्च 2020 से केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई जो लगभग 2 महीने तक जारी रही और इस अवधि के दौरान देश के आम आदमी के हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए क्योंकि उसके आमदनी के स्त्रोत बंद हो गए और आम आदमी को अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में बहुत ज्यादा कठिनाई हुई तब इस पीड़ा में भारत सरकार आम आदमी को फिर से कोई राहत देने में विफल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतें नियमित रूप से बढ़ रहे हैं और लगभग 20 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है ।

इस मौके पर मनजीत कुमार, प्यारा लाल, सुरेंद्र कुमार, राणा केवल चंद, मदनलाल, केवल कृष्ण पाल, जितेंद्र कुमार ,चमन लाल, अनिल कुमार, जीवन स्याल, भूपेंद्र सिंह ,जसप्रीत सिंह, अजय, राम सिंह सतवीर सिंह, ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे