कुल्लू कॉलेज में ABVP ने किया प्राचार्य का घेराव

एडमिशन में धांधली करने का लगाया आरोप

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में नए छात्रों की एडमिशन में को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जहां पहले कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया। तो उसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोशन लाल का भी उनके कार्यालय में करीब 1 घंटे तक का घेराव किया गया।

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह जिला में शिक्षा विभाग की नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीते कुछ समय से लगातार धरने प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह एडमिशन में धांधली कर रही है।

शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता प्राचार्य के कार्यालय में पहुंचे और एक घंटा का बहस का सिलसिला चलता रहा। हालांकि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा तर्क दिया गया कि कॉलेज में एडमिशन मैरिट के आधार पर हुई हैं लेकिन कार्यकर्ता बिलकुल नहीं माने और उन्होंने मांग रखी गई है कॉलेज में एडमिशन की डेट को भी बढ़ाया जाना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने कहा कि कुल्लू कॉलेज में कई छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन फॉर्म भरे थे।

लेकिन मेरिट के आधार पर उनका नाम नहीं आ पाया। अब यह देखने में आ रहा है कि 500 से अधिक सीटें कुल्लू कॉलेज में खाली चल रही है और जिन छात्रों को अपने मनपसंद विषय में एडमिशन नहीं मिल पाई है। अगर उस विषय में सीट खाली है तो उन छात्रों को भी एडमिशन दी जानी चाहिए।

नितिन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा कॉलेज प्रबंधन के समक्ष रखा है और प्रदेश सरकार से भी मांग करते हैं कि कॉलेज में अभी भी कई विषयों में सीटें खाली रह गई है। ऐसे में एडमिशन की तारीख को भी बढ़ाया जाना चाहिए ताकि छात्र कॉलेज में शिक्षा का लाभ उठा सकें।