इंटर लॉक टाईलों से भरे गड्ढे, हादसों को दे रहे न्योता

सुरिंन्द्र सिंह सोनी। नालागढ़ 

बद्दी से नालागढ़ एनएच 105 मार्ग की हालत इन दिनों काफी खस्ता हो गई है आए दिन एनएच 105 पर सड़क हादसे भी पेश आ रहे हैं नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं इन गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

हाईवे पर पडें गढ्ढो को सीमेंट इण्टर लॉक टाईलों से भरने पर दो पहिया वाहन चालको को खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में लोगो ने मांग की है कि यहां पर इन खड्डो को भरने के लिए ठण्डी लुक का प्रयोग किया जाना चाहिए।

याद रहे कि नालागढ से बद्दी के बीच नेशनल हाई वे को फोर लेन बनाने का कार्य शुरू हो चुका है ।इसी दौरान नेशनल हाई वे पर पडे खड्डो से वाहन चालको के साथ यहां से गुजरने वाले लोगो को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।

इस बारे में रोड सेफटी कल्ब नालागढ के प्रधान पिंकी राणा ने बताया कि नालागढ से बद्दी तक सडक में पडे गढो को भरने के लिए सीमेंट की इंटर लॉक टायलो का, प्रयोग किया जा रहा है, जिस के कारण वाहन चालको, खास कर दो पहिया वाहन चालको के लिए जानलेवा हो सकते है उन्होने बताया कि इस बारे में विभाग के अधिकारियो को भी सूचित किया गया है लेकिन इस के बावजूद भी खड्डो को भरने में इंटर लॉक टाईल का प्रयोग किया जा रहा है।

इस बारे में खेडा के वार्ड सदस्य ने बताया कि खेडा पुल के पास बहुत खतरनाक गढ्ढे है जिनमें कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।

खेडा निवासी आषा वर्कर मंजू तथा खेडा पंचायत के वार्ड सदस्यो ने बताया कि टाईलो को गलियो में लगाते देखा था लेकिन अब रोड में खड्डो को इन टाईलो से भरते पहली बार देख रहे है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब अपनी नींद से जागता है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है,