एबीवीपी एचपीयू इकाई ने पुस्तकालय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

पुस्तकालय 50 प्रतिशत क्षमता से खोलने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने साेमवार काे छात्र मांगों को लेकर पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कि पुस्तकालय से संबंधित इस मांग को प्रशासन जल्द पूरा करें। इकाई सहमंत्री सुनील ठाकुर ने कहा कि बीते 2 वर्षाें से पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। कोरोना महामारी के कारण हर क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जहां तक बात करें शिक्षा के क्षेत्र की तो शिक्षा का क्षेत्र भी इस से अछूता नहीं रहा है। इस महामारी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वर्तमान के छात्रों को हो रही है।

प्राथमिक हो, माध्यमिक हो या उच्च शिक्षा, छात्रों की पढ़ाई कोरोना के कारण बुरी तरह से प्रभावित है। सुनील ने कहा कि बीते सप्ताह पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि पुस्तकालय तुरंत प्रभाव से छात्रों के लिए बंद कर दिया था। इस आदेश के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत विवि लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों को हुई थी। बहुत से छात्र अपने फाइनल एग्जाम, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में रोज़ाना पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन एक छात्र विरोधी आदेश के कारण सैकडों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विद्यार्थी परिषद उस दिन से लेकर आज तक यही मांग उठा रही थी कि छात्रों को उनकी पढ़ाई से वंचित न किया जाए और उन्हें लाइब्रेरी में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पढ़ने के लिए बैठने दिया जाए।

यह भी देखें : जोगिंद्रनगर में युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, डिब्बा खोलने पर फोन की जगह मिला ये…

सुनील ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार इस फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज करवाने के कारण प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले कल प्रदेश सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें शिक्षण संस्थान इत्यादि को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकता है। इसी कड़ी में आज विद्यार्थी परिषद ने पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा एवं उनसे अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन भी अब तुरंत प्रभाव से विवि पुस्तकालय को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी करें, ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई और अधिक प्रभावित न हो। सुनील ने कहा विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करेगा।