तमिलनाडु में लावण्या को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर ABVP ने किया धरना प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नादौन

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में जबरन धर्मांतरण मामले में आत्महत्या करने वाली छात्रा लावण्या को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नादौन द्वारा महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तमिलनाडु सरकार का जमकर विरोध कर नारेबाजी की गई इकाई अध्यक्ष आदर्श कौशल ने कहा कि तमिलनाडु में जिस तरह स्कूल प्रशासन की एक नन द्वारा लावण्या को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जाता है।

परंतु जब लावण्या ने अपने हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई मत में परिवर्तन होने के लिए मना कर दिया तो उस नन द्वारा लावण्या से शौचालय तथा लैबोरेट्री साफ करवाई जाती है एवं उसके साथ मारपीट की जाती है इन सभी अत्याचारों से तंग आकर अंत में लावण्या को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। इस पूरे मामले में जहां तमिलनाडु सरकार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना चाहिए था परंतु स्टालिन सरकार उस स्कूल के बचाव में खड़ी नजर आ रही है।

तमिलनाडु के अंदर जब विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लावण्या को न्याय दिलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे तब वहां की तानाशाही सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलते हुए विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सहित 37 अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि इस पूरे मामले में संलिप्त सभी दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा लावण्या के न्याय की मांग कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए।