ABVP ने मांगाें काे लेकर किया धरना प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई के द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इकाई अध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से पूरे प्रदेश के अंदर अपने कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन करती आ रही है।

इसमें विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थाई परिसर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू और क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी में शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के पद पर जल्द से जल्द भर्ती करना, नौणी यूनिवर्सिटी के भ्रष्ट कुलपति को जल्द से जल्द बर्खास्त, निजी विश्वविद्यालयों में हो रहे छात्रों के शोषण को बंद, एससी-एसटी छात्रवृत्ति को जल्द से जल्द शुरू व छात्र संघ चुनाव बहाल करना है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद की लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन चला रही है। रुपेंद्र ठाकुर ने कहा कि फिर भी विद्यार्थी परिषद की मांगों को प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर कर रही है, तो जल्द ही विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। इस धरने प्रदर्शन में इकाई सचिव सौरभ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्चना, उपाध्यक्ष बंटी, एसएफडी जिला संयोजक अविनाश, नगर मंत्री मुकुल, सोशल मीडिया प्रमुख सागर, राष्ट्रीय कलामंच जिला संयोजक सिद्धांत, बीबीए प्रमुख आशुतोष, प्रिया व अदिति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।