किसानों को जल्द मिलेगी राहत, गौसदन का निर्माण कार्य शुरू

एसके शर्मा। हमीरपुर
लंबे अरसे से चली आ रही गारली क्षेत्रवासियों की गौसदन की मांग पूरी होने जा रही है। पंचायतीराज विभाग द्वारा भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अब शीघ्र ही जहां एक तरफ बेजुबान ,बेसहारा आवारा इधर-उधर घूम रहे पशुओं को छत्त नसीब होगी, वहीं दूसरी तरफ किसानों की भी मेहनत से उगाई गयी फसल सफाचट होने से बच जाएगी। गारली खड्ड के किनारे पंचायतीराज विभाग द्वारा 14 लाख 90 हजार की लागत से 160 सकेयर मीटर गौसदन भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें एक अटेंडेंट रूम भी बनाया जाएगा। इस भवन के निर्माण के उपरांत लगभग 30 पशुओं को एक साथ बांध सकते हैं। गारली में गौसदन बनने से यहां की लगभग छ: पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले एक दशक से किसानों का खेती से मुंह मोड़ लेना और उपजाऊ भूमि को बंजर बना देने के पीछे आवारा पशुओं और बन्दरों का आतंक बड़ा कारण रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार गौसदन के लिए सरकार के आगे मांग रखी गयी थी। श्री शीतला गौसदन कमेटी द्वारा इस भवन को शीघ्र बनाने के सफल प्रयास किये गए। पहले यह 14 लाख 90 हज़ार रुपये लगभग 3 वर्षों से ग्राम पंचायत गारली के बचत खाते में जमा थे, लेकिन किन्ही कारणों के कारण यह रकम डीपीओ हमीरपुर भेज दी गयी थी। अब पंचायतीराज विभाग द्वारा यह भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। श्री शीतला गौसदन कमेटी ने गौसदन निर्माण शुरू करने के लिए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व पूर्व विधायक बड़सर बलदेव शर्मा का धन्यवाद किया है। वहीं बीडीओ बिझड़ी हिमांशी शर्मा ने बताया कि 14 लाख 90 हज़ार की लागत से गारली में गौसदन भवन का निर्माण शुरू कर किया गया है। इसमें अटेंडेंट रूम भी बनाया जाएगा। गौसदन बनने से स्थानीय क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।