HPU के पुस्तकालय में आ रही समस्याओं का ABVP ने पुस्तकालय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ABVP submitted memorandum to the library in-charge of the problems faced by the library of HPU
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई
उज्जवल हिमाचल। शिमला

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्वविद्यालय इकाई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में आ रही समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय की इकाई द्वारा पुस्तकालय प्रभारी ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंदर नेगी ने बताया कि सर्दी के मौसम में विश्वविद्यालय पुस्तकालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं।

उनके लिए मुख्य रूप से कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पुस्तकालय में किसी विभाग में हीटर की उचित व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे पा रही है। पुस्तकालय में सभी पावर पॉइंट्स खराब है, जिसके कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रही है।

यह खबर पढ़ें : 7 जनवरी तक चुनावी व्यय का ब्यौरा जमा करवाएं सभी प्रत्याशी: डीसी

पुस्तकालय में नई एडिशन की बुक्स ना होने के कारण छात्रों को पढ़ने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले कुछ समय में नेट, टीजीटी, पीजीटी व अन्य परीक्षाएं भी होने वाली है। तब विद्यार्थी परिषद् ने उसमें मुख्य रूप से यह मांग रखी की पुस्तकालयों का समय बढ़ाकर 10:00 से 7:00 बजे तक किया जाए। इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया की विद्यार्थी परिषद की मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में विवि प्रशासन के खिलाफ़ आंदोलन करके अपनी मांगो को पूरा करेगी।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।