हराबाग की हारगुनैण पंचायत में लिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Gender awareness program organized in Hargunain Panchayat of Harbagh

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

आज हराबाग की ग्राम पंचायत हारगुनैण में लिंग अनुपात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान कला देवी, स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता लता, सुपरीवाईजर गुड्डी देवी, पंचायत सचिव विजय, प्रधानाचार्य गोपाल चन्द ने सभी को लडका-लडकी एक समान का जागरूकता संदेश दिया तथा लोगों से लडकियों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखकर अपने दायित्व का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करने का आहवान किया।

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष से हमें कई उम्मीदेंः जयराम ठाकुर

सभी से अपने बच्चों में अच्छे संस्कारों का समावेश करने को कहा गया। इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर व पंचायत से सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। जन-जागरूकता रैली निकालकर लोगो को लिंग जागरूकता संदेश दिया गया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।