चंबा में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with charas in Chamba

चंबाः पिछले एक सप्ताह से चंबा जिले के भिन्न-भिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान करीब पांच किलो चरस के साथ करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा चरस आरोपियों को पुलिस ने स्लाखों के पीछे पहुंचाया है, पर पिछले कल देर शाम जिस चरस आरोपी को पुलिस ने चरस सहित गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से पुलिस ने 27.16 ग्राम चरस तो वहीं 4850, रुपए भी नगद बरामद किए है।

यह मामला बनीखेत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मुख्यमार्ग बोंकरी मोड़ का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी सड़क किनारे टीन नुमा शेड में इस भांग को छोटी-छोटी पुडियों में बनाकर आने जाने वाले लोगों के साथ कॉलेज वा स्कूल के बच्चों को बेचा करता था।

यह भी पढ़ेंः सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 5 दिसंबर तक

जिला पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20, के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र रॉन्की राम गांव दादरा पोस्ट ऑफिस बाथरी तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में बताई है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।