अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी में धूमधाम से मनाया हिमाचल दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी में हिमाचल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने हिमाचल के अलग-अलग जिले की संस्कृति और परंपरा को दर्शाया। कार्यक्रम में बच्चों ने हिमाचल प्रदेश के पारम्परिक भोजन किन बर्तनों में बनाया जाता है व वेशभूषा की प्रदर्शनी लगाई, पर्यटन गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत करवाया। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र पहाड़ी नाटी रही। स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल का मॉडल भी तैयार किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना धीमान ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। समारोह के बाद सभी शिक्षकों और शिक्षार्थियों ने एक साथ नृत्य किया और खूब आनंद लिया। स्कूल की अध्यक्ष कृष्ण अवस्थी ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी हिमाचली पारंपरिक संस्कृति को भूलते जा रही है जोकि हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है ऐसे में हमें आने वाली पीढ़ी को अपने पारंपरिक और संस्कृति के बारे में उजागर करना है।
इसी उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक संस्कृति के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा की प्रदर्शनी लगाई गई जोकि बेहतरीन थी, उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ बच्चों को हिमाचल संस्कृति की जानकारी देना भी स्कूल का उद्देश्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...