कार्रवाई! 4 महीने से नहीं भरा बिजली का बिल, विभाग ने काटे 39 लोगों के कनेक्शन

उज्ज्जवल हिमाचल। चंबा

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सिहुंता ने विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 लापरवाह उपभोक्ताओं पर शिंकजा कसते हुए उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए है। विभाग ने इन लापरवाह लोगों को बार-बार नोटिस दिया था पर उनके कानों पर जूं तक रेंगी और फिर विभाग ने अपना कड़ा रूख अपनाया। हलांकि विभाग ने इन उपभोक्ताओं को 15 दिनों का अधिक समय सीमा निर्धारित की हैं उसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते है तो उनका बिजली का कनेक्शन स्थाई तौर पर काट दिया जाएगा। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुलजीत परमार बताया कि यह उपभोक्ता 15 दिनों के भीतर बिल का भुगतान करते है तो तो उन्हें कनेक्शन देने की जारी प्रक्रियाएं नए सिरे से करनी पडे़गी तभी उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा।