कठोर कानून होने के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई: विहिप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
विश्व हिंदू परिषद जिला सुंदरनगर के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल व प्रदेश सरकार को हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहताश वर्मा के द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सतसंग प्रमुख रमेश परमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
रमेश परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा पारित धर्म की स्वतन्त्रता विधेयक-2019 जैसा कठोर कानून होने के पश्चात भी विशेष समुदाय के लड़कों द्वारा धोखा देकर व बहला फुस्ला कर हिन्दू लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। ऐसी ही दो घटनाएं प्रदेश में लॉकडाऊन के दौरान प्रदेश की राजधानी शिमला में सामने आई है।
मामले में शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। अपराधी आज भी खुले में घूम पीड़िता को धमका कर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है। विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग करती है कि दोषियों के विरुद्ध धर्म की स्वतन्त्रता विधेयक-2019 के अन्तर्गत तथा अन्य उपयुक्त कानूनी धाराओं के अन्तर्गत कड़ी से कड़ी की जाए।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सतसंग प्रमुख रमेश परमार ने कहा कि प्रदेश में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए चलाया जा रहा गोरखधंधा जोर-शोर से फल फूल रहा है। हिन्दुओं को सेवा की आड़ में तथा पैसे का लालच देकर जगह-जगह अवैध चर्च खोलकर धर्मान्तरण के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर प्रशासन के ध्यान में लाने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है तथा कुछ स्थानों पर धार्मिक आधार पर ईसाई व मुस्लिम समुदाय को ही अधिमान दिया जा रहा है। इससे हिन्दू समाज आहत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग कि है की उक्त विषयों की गंभीरता लथा हिन्दू समाज की भावनाओं को समझते हुए उचित दिशा कदम उठाएं जाए।