डीएवी भडोली में मनाया एक्टिविटी डे

एमसी शर्मा। नादौन
शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल भडोली में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के नौनिहालों के लिए हिंदी सुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

वहीं, दूसरी और कक्षा तीसरी से नौवी तक के बच्चों के लिए ‘वेजिटेबल पेंटिंग’ का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सब्जियों पर आकर्षक पेंटिंग बनाकर अपनी सृजनात्मकता को प्रदर्शित करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा को देखकर उनको बधाई दी और जीवन में ऐसे ही सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी।