डीएवी पब्लिक स्कूल भड़ोली में मनाया एक्टिविटी डे

एमसी शर्मा। नादौन

भड़ोली स्कूल के बच्चों ने घरों में रहकर पूरे उत्साह के साथ स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित एक्टिविटी डे में भाग लिया। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि घर में रह रहें बच्चों को व्यस्त रखने के लिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ।कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों के लिए प्रिकॉशन अगेंस्ट कोरोना एक्टिविटी रखी गई, इसमें बच्चों को दो पंक्तियां कोरोना के ऊपर बोली थी। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को इस महामारी से सचेत करवाना था।


कक्षा तीसरी से सातवीं तक के बच्चों के लिए ओरिगेमी एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न रंगों के पेपर से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा नौवीं और दसवीं के बच्चों के लिए इंग्लिश सॉन्ग एक्टिविटी रखी गई। राणा ने बताया कि बच्चों ने पश्चिमी गानों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और दूसरे बच्चों को भी एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एक्टिविटी में भाग लेने वाले बच्चों में यशवी ठाकुर ,रीद्धिमा सान्वी ,जिया ,शाईना ,यश्मिता, अभिनव ,पारूल ,आर्यन ,शिवम, पटियाल कनिष्का, अभय, सारा, नंदिनी ,कर्मण्य ,सृष्टि ,आरव, अंशिका जैन,सेजल,प्रॆक्षा, हर्षवर्धन, पीयूष, पारुल अवनीत ,वंशिका, सक्षम, काव्य , निहारिका सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहें।