जूनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में आदित्य जरियाल प्रथम

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस ने 12 और 13 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्वाली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 70 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालयों के बच्चों में तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का इस साइंस कांग्रेस में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें जूनियर साइंस क्विज में कक्षा आठवीं के समर्थ और कक्षा सातवीं के सूरज द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर साइंस क्विज में सोहम शर्मा दसवीं और रितिक चौधरी कक्षा नवम द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी के साथ सीनियर साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में अच्युत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में आदित्य जरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में चाहत कक्षा दसवीं ने भी प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः कबड्डी में ज्वालामुखी, वॉलीबॉल में शिवालिक इन्टनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की धाक

इस अवसर विधालय पहुंचने पर विधालय चेयरमैन वीरेंद्र नारियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई दी और अपने संदेश में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को विधालय से बाहर आयोजित होने वाली गतिविधियों ब प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए और जिसमे अपना स्थान बनाकर विधालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें