13 वर्षों के बाद पुराना कांगड़ा में रामलीला एकबार फिर से शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
शनिवार रात को पुराना कांगड़ा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय वर्मा ने नगरकोट रामलीला कला केंद्र द्वारा आयोजित रामलीला का रिबन काटकर शुभारंभ किया। गणपति वंदना के साथ शुरू रामलीला के पहले दिन नारद के रोल में आशीष ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इंद्र के रूप में कुलभूषण, विष्णु संदीप ने भी दमदार किरदार निभा कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रामलीला के पहले दिन नारद की तपस्या को कामदेव द्वारा भंग करना, विश्व मोहिनी के स्वयंवर में नारद का अपमान और विश्व मोहनी की शादी भगवान शिव की तपस्या और दरबार में नारद की हाजिरी, राज शीलनिधि के दरबार में शिवगन चंद्रभूषण मिश्रा का रोल बहुत ही आकर्षक और सराहनीय रहा।

अजय वर्मा ने कहा आईटी के जमाने में स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा रामायण का मंचन करना बहुत ही सराहनीय और साहसिक कार्य है। उन्होंने कहा 13 साल बाद आयोजित हो रही रामलीला का बनवास खत्म हुआ है। उन्होंने कहा रामलीला में रामायण के किरदार निभाने युवाओं के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन जिस ढंग से पुराना कांगड़ा में रामलीला का मंचन किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। रामलीला कला केंद्र के पदाधिकारी व कलाकारों से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान भी किया। और रामलीला क्लब को 5100 रुपए, रामलीला मंच के विकास के लिए अतिरिक्त राशि देने का वायदा किया। कला केंद्र के अध्यक्ष अजय परवान ने कहा 13 साल बाद रामलीला के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जनता का भरपूर आर्थिक सहयोग मिला है। जिसके चलते महंगाई के इस दौर में रामलीला जैसा बड़ा आयोजन पुराना कांगड़ा में करना संभव हुआ है।

यह भी पढ़ें : फंदे पर झूली विवाहिता, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए ये गंभीर आरोप

परवान ने कहा युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए रोजाना रामायण क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रहीं हैं। जिसके विजेता को रोजाना सम्मानित किया जाएगा। रामलीला कला केंद्र के चेयरमैन विनय मिश्रा, अध्यक्ष अजय परवान, कोषाध्यक्ष सौरभ, निर्देशक संजीव, अजय, सुभाष ने चीफ गेस्ट अजय वर्मा को पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पार्षद अनिल भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें