दुकानदारों और प्रशासनिक टीम में विवाद, तीन घंटे बाजार बंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन में बीते रविवार को बिना प्रशासन की अनुमति के दुकानें खोलने के मामले में दुकानदारों और प्रशासनिक टीम के बीच हुई नौंक-झौंक से उपजे विवाद का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने इस मामले के विरोध में मंगलवार सुबह 9 से 12 बजे तक बाजार बंद की घोषणा की थी, जो कि आज पूरी तरह
सफल दिखा।

उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी एक है और जो एसडीएम द्वारा को बर्ताव किया गया था, वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि एसडीएम सोलन के व्यवहार को लेकर एक शिकायती पत्र एसपी को सौंपा था। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को अचानक गाड़ी उनकी दुकान में आई एसडीएम और उसके साथ आई टीम ने कथित तौर पर उनकाे धमकाया। गौरतलब है कि कुशल जेठी के नेतृत्व वाले व्यापार मंडल ने शहर में रविवार को दुकानें खोलने का फैसला लिया था। इस पर बीते रविवार को कई दुकानें खुली।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि सोलन शहर का आधा बाजार रविवार को भी खुला है। इस पर प्रशासन की टीम एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव के नेतृत्व में बाजार का मुआवना करने पहुंची। इस दौरान मालरोड पर कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए। प्रशासन की इस कार्रवाई पर कुशल जेठी और अन्य व्यापारियों की प्रशासनिक टीम के साथ बहस हुई थी। इसके विरोध कुशल जेठी ने मंगलवार को सांकेतिक तौर पर तीन घंटे के बंद का ऐलान किया। साथ ही एसडीएम के व्यवहार के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र भी सौंपा।