13 सालों बाद “अवतार” ने फिर किया कमाल

After 13 years
13 सालों बाद "अवतार" ने फिर किया कमाल

सिनेमाघरों में 13 साल बाद लौटी जेम्स कैमरन की अवतार ने दोबारा रिलीज में भी इतिहास रच दिया है। पैनडेमिक के बाद सिनेमाघरों में दूसरी बार रिलीज होने वाली फिल्मों के इतिहास में अवतार सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।

रिलीज के तीन दिनों में ही अवतार ने 30 मिलियन डॉलर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। 2009 में पहली बार सिनेमाघरों में उतरने वाली अवतार अब 2.85 बिलियन डॉलर के साथ अब दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

देश में दिखा अवतार का दम

23 सितम्बर को यह फिल्म सीमित समयावधि के लिए दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की गयी है। भारत में भी फिल्म चुनिंदा स्क्रींस पर उतारी गयी है और दर्शकों को खींच रही है।

23 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था, जिसके तहत फिल्मों के टिकट सिर्फ 75 रुपये में बेचे गये थे। इसे जारी रखते हुए इस हफ्ते भी सोमवार से गुरुवार तक फिल्म के टिकट घटी दरों पर बेचे जाएंगे, यानी आने वाले दिनों में अवतार को और अधिक दर्शक मिलने की उम्मीद है।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।