भारत माता की जय बोलने पर छा़त्र को 4 पीरियड तक बैठाया जमीन पर

After saying Bharat Mata ki Jai, the student was made to sit on the ground for 4 periods.
भारत माता की जय बोलने पर छा़त्र को 4 पीरियड तक बैठाया जमीन पर

डेस्क: गुना में मिशनरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर बवाल हो गया। यहां 7वीं के स्टूडेंट को न सिर्फ जमकर फटकार लगाई, बल्कि उसे अगले 4 पीरियड तक जमीन पर भी बिठाए रखा। जानकारी लगने पर हिंदू नेताओं और पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा कर दिया। मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गुना के रहने वाले रोहित जैन बताया कि उनका बेटा क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल में प्रेयर के बाद उसने ‘भारत माता की जय’ बोल दिया। इसी बात पर मौजूद टीचर भड़क उठे।

बच्चे को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा दी गई। उसे डराया-धमकाया गया। यह बात बच्चे के दिल में इतनी असर कर गई कि घर पहुंच कर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। माता-पिता ने तुरंत हाव भाव देख उससे बात की, तो बच्चे ने पूरी घटना बताई।

यह भी पढ़ेंः रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी-आस्ट्रेलिया और भारत में होगा फाइनल 

पेरेंट्स, एबीवीपी, बजरंग दल और सामाजिक संगठन के लोग गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल पहुंच गए। यहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। वे स्कूल के परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

स्कूल प्रबंधन ने घटना को लेकर लिखित में माफी मांगी। साथ ही, संबंधित टीचर पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सामाजिक संगठन स्कूल मैनेजमेंट पर FIR की बात पर अड़ गए। SDM, CSP ने भी मामला शांत कराने का प्रयास किया। शाम करीब 4: 30 बजे तक हंगामा चलता रहा। अफसरों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।