शरण कॉलेज घुरकड़ी में मनाया जा रहा एड्स सप्ताह

अंकित वालिया। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में रेड रिबन क्लब पहली दिसंबर से एड्स सप्ताह मनाया जा रहा है, जो कि 9 दिसंबर तक चला। जिसके तहत शरण कॉलेज की सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने चारों सदनों के नोटिस बोर्ड को सजाया। जिसका उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता दिखाना था। कॉलेज की डीएलएड की छात्राओं ने कॉलेज कैंपस तथा घुरकड़ी के पेट्रोल पंप पर प्राध्यापिका ज्योत्सना धीमान के नेतृत्व में नुकड़ नाटक से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।

यह भी देखें : गियेटी थियेटर में हुआ कला प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों की प्रतिभा को मिला मंच

इस नाटक में डीएलएड की छात्राओं मुस्कान, दीक्षा ठाकुर, दीक्षित, अक्षिता, काजल, निकिता, दीक्षा, अंकिता ठाकुर, शगुन, कशिश, उज्जवल तथा तन्वी शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नुकड़ नाटक के माध्यम से एड्स क्या है और एड्स का संक्रमण कैसे फैलता है, इससे कैसे बचा जा सकता है, इस बारे जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा, कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। डॉ, प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने इस जागरूक अभियान में भाग लिया तथा छात्रों को इस बेहतर प्रस्तुति के लिए शाबाशी दी।