शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की नीति

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 10 दिसंबर से धर्मशाला तपोवन में शुरू होने वाला है। सत्र की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने शांतिपूर्ण तरिके से मुद्दों को उठाने की अपील की और तैयारी को लेकर जानकारी दी। उपचुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस धर्मशाला में होने वाले शीतसत्र में कड़े तेवरों के साथ भाजपा को घेरने उतरेगी। सरकारी कर्मचारियों का विरोध झेल रही सरकार को विपक्ष कानून-व्यवस्था, मंहगाई और सरकार की बिगडती आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी।

आपको बता दें कि धर्मशाला में दो साल बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक चलेगा। कांग्रेस के विधायक उपचुनावों में स्थायी कर्मचारियों की जेसीसी बैठक के बाद अस्थायी कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन और पुलिस कांस्टेबलों की नाराजगी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर हमलावर रह सकते हैं।

अर्की से जीतकर आए संजय अवस्थी, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया और जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर विधानसभा में पहली बार अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इस सत्र में कांग्रेस के 22, भाजपा के 43, निर्दलीय दो और एक माकपा विधायक होगा।