26 सितंबर से शुरू होगी दिल्ली से शिमला के बीच हवाई उड़ानें

Air flights between Delhi and Shimla will start from September 26
26 सितंबर से शुरू होगी दिल्ली से शिमला के बीच हवाई उड़ानें

हिमाचलः एक घंटा दस मिनट के सफर के लिए 2,141 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। शिमला से सुबह 8ः50 बजे हवाई जहाज उड़ान भरेगा। दिल्ली में 10ः00 बजे पहुंचेगा। राजधानी शिमला और नई दिल्ली के बीच 26 सितंबर से हवाई उड़ानें शुरू होंगी। पर्यटन विभाग, एलाइंस एयरवेज और जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा प्रबंधन ने इस बाबत सभी औपचारिकता, पूरी कर ली हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया से एटीआर 42 की पहली फ्लाइट में शिमला आने के लिए समय मांगा जा रहा है। इसके अलावा शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के बीच अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की योजना है।

छह सितंबर से पहले शिमला-नई दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें शुरू करने की योजना थी। बरसात के चलते इस तारीख से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं। अब 26 सितंबर के लिए इसे शेड्यूल किया गया है। अगर बरसात इस दौरान भी जारी रहती है, तो मामला अक्तूबर के पहले सप्ताह के लिए टल सकता है। अभी 26 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई है।

एलाइंस एयरवेज ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। सप्ताह में सभी दिन शिमला-दिल्ली के बीच उड़ानें होंगी। दिल्ली से सुबह 7ः10 पर हवाई जहाज उड़ेगा। 8ः20 बजे शिमला पहुंचेगा। एक घंटा दस मिनट के इस सफर के लिए 2,141 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। शिमला से सुबह 8ः50 बजे हवाई जहाज उड़ान भरेगा। दिल्ली में 10ः00 बजे पहुंचेगा।

शिमला ब्यूरों।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।