पहले की थपड़ों की बरसात फिर गर्दन पर रख दिया दराट!

मंडी: मंडी जिला में गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो ने सभी लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में युवाओं के गुट द्वारा एक युवक को सुनसान जगह पर घेर कर मारपीट की गई है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो में खुद घायल युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पहले एक अकेले युवक को बेरहमी से थप्पड़ मारे गए और उसके बाद उसी युवक के गले पर दराट रख कर जान से मारने की धमकी दी गई।
जिला में लोगों के मोबाईल पर वायरल हुए इस मात्र 30 मिनट के वीडियो ने छोटी काशी मंडी को शर्मसार कर दिया गया है। वहीं, वायरल वीडियो को लेकर मंडी जिला पुलिस द्वारा आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई।
जांच में मंडी सदर पुलिस ने पाया कि यह घटना बीते 4 जुलाई की है। जिसे आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मामले में पुलिस थाना सदर ने 7 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 323, 504, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः 2 साल की बच्ची को उठाकर भागा शराबी!

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  गुरूवार को पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता आदित्य ठाकुर पुत्र राम लाल निवासी गांव माहन डाकघर खलाणु तहसील कोटली जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता अनुसार वह राधास्वामी भवन कटौला रोड मंडी के पास किराए के कमरे में रहता है। शिकायतकर्ता अनुसार बीते 4 जुलाई को जब वह अपने दोस्त निखलेश ठाकुर के साथ राधा स्वामी सत्संग के नजदीक सेल्फी प्वाइंट कैफे के पास खड़ा था तो वहां पर कुछ लड़के दो गाड़ियों और मोटरसाइकिल में आए।
इसके उपरांत ये लड़के उसे गाड़ी में डालकर मुनीष रिजौर्ट के आगे एकांत जगह में ले गए और मौके पर उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान एक युवक द्वारा उसके गले पर दराट रखकर उसे दिशांत का पता नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आदित्य ने डर के मारे युवकों को दिशांत का घर जेल रोड मंडी में होने के बारे में बताया गया। इसके उपरांत युवक शिकायतकर्ता को गाड़ी में बिठाकर दिशांत के घर जेल रोड ले गए।
गुंडों ने आदित्य को दिशांत को बाहर बुलाने के लिए आवाज लगाने के लिए कहा और जैसे ही दिशांत बाहर आया तो सभी युवकों द्वारा दिशांत को बेरहमी से पीटा गया। इसी दौरान शिकायतकर्ता आदित्य जैसे तैसे मौके से अपनी जान बचाकर भाग गया। गुंडों द्वारा आदित्य और दिशांत को इस मारपीट की घटना को लेकर किसी को भी बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन गुरुवार को मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लगभग 2 माह पहले घटित हुई मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।
मामले में जब पुलिस ने इन सभी युवकों को पूछताछ के लिए सदर थाना में बुलाया तो मालूम हुआ कि युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश चल रही है। पहले एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के साथ मारपीट की और बाद में दूसरे गुट के युवकों ने बदला लेने के लिए इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया है।  अब सदर पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी सदर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 323, 504, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले गुंडा तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज। 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।