जबरदस्त फीचर के साथ लॉंच हुआ ये धांसू स्मार्टफोन

This cool smartphone launched with awesome features
जबरदस्त फीचर के साथ लॉंच हुआ ये धांसू स्मार्टफोन

ऑनर (Honor) ने मार्केट में अपना एक और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Honor X40 है। यह फोन 12जीबी तक की रैम के साथ आता है। इसमें कंपनी 7जीबी वर्चुअल रैम भी ऑफर कर रही है। यह इस फोन की टोटल रैम को 19जीबी तक का कर देता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर कर रही है। फोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 17,100 रुपये) है।

यह खबर पढ़ेंः कांगड़ा जिला में 28511 नए मतदाताओं का वोटर कार्ड को पंजीकरणः DC

ऑनर X40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कंपनी के अनुसार फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। ऑनर का यह लेटेस्ट फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5100mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है।

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।