नींद आने पर चालक को जगाएगा चश्मा, सड़क हादसों में आएगी कमी

Glasses will wake up the driver when he sleeps, there will be a reduction in road accidents
नींद आने पर चालक को जगाएगा चश्मा, सड़क हादसों में आएगी कमी

हरियाणा। UIIT में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थी ने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों को सड़क हादसों को देखकर चश्मा बनाने का आइडिया आया। देश में हर साल झपकी आने से 1500 लोगों की जान जा रही है। सड़क पर दौड़ते वाहन में सवार यात्री अब नींद की वजह से झपकी आने से होने वाले हादसों से सुरक्षित रह सकते हैं। अब चालक को झपकी नहीं आएगी और न ही इसकी वजह से हादसे होंगे। इसके लिए हरियाणा के एमडीयू रोहतक UIIT के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों ने एक खास चश्मा तैयार किया है। इसमें लगा एंटी स्लीपिंग ग्लास झपकी आने पर वाहन चालक को सचेत करेगा। चालक की पलकें दो पल के लिए झपकीं तो चश्मा वाइब्रेट करने के साथ साउंड सिग्नल देगा। यह प्रोजेक्ट गुरुवार को UIIT यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, की ओर से मनाए गए इंजीनियरिंग दिवस पर प्रदर्शित किया गया।

सड़क हादसों ने दिया आइडिया:
बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु व साक्षी ने एंटी स्लीपिंग ग्लास तैयार किया है। अकसर झपकी आने से होने वाले सड़क हादसे व उसमें जान जाने की घटनाओं को देखकर विद्यार्थियों को एक उपकरण बनाने का आइडिया आया। देश में हर साल करीब 1500 हादसे झपकी आने की वजह से होते हैं। उत्तर प्रदेश में गत दिनों बस चालक को झपकी आने से इसमें सवार 30 लोगों की मौत हो गई थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी सोच को साकार करने का प्रयास किया तो चश्मा बनाना बेहतर लगा। यह वाहन चलाते समय चालक को नींद की झपकी के साथ हादसे की संभावना से भी बचाएगा। इसके लिए चश्मे में आर्ड्रिनो, माइक्रो प्रोसेसर, आईआर सेंसर व कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का किया गया है। चश्मे के साथ ही महीन तारों के साथ नैनो तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।

ऐसे करता है काम:
चश्मा पहनने के बाद चालक नींद की झपकी से निश्चित हो सकता है। इसे फिट प्रोग्रामिंग के तहत दो पल के लिए पलकें झुकी रहेगी तो चश्मा वाइब्रेट करने के साथ आवाज भी करेगा। इसके लिए आईआर सेंसर लगाया गया है। यह सेंसर आंखों की हरकत को पढ़ता है। पलकों को झपकने पर फोकस रखता है। चश्मे का सेंसर आर्ड्रिनो को सिग्नल भेजता है।

आर्ड्रिनो पलकें झपकाने का निर्धारित समय जांच कर संदेश बजर व वाइब्रेटर को देगा। इससे चालक सचेत हो जाएगा और हादसा टल सकेगा। साथ ही इसे मोबाइल से भी जोड़ा जा सकता है। इससे चालक के अलावा वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति भी चालक की झपकी पर नजर रख सकेगा। मोबाइल पर संदेश मिलते ही दूसरा व्यक्ति चालक को समय रहते सचेत कर सकेगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।