बद्दी में किराए के मकानों में रह रही लड़कियों पर लगे गलत काम करने के आरोप

मौके पर बुलाई पुलिस पर लगाया कार्यवाही न करने के आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी फेस-2 में रविरार रात को करीबन 9 बजे अचानक माहौल खराब हो गया जब यहां रह रहे बशिंदों ने पुलिस को फोन पर जानकारी दी कि जनाब उनके पड़ोस में रह रही लड़कियां यहां गलत काम करती हैं। मौके पर पुलिस की टीम पहूंची तो उन्होंने वहां भीड़ अधिक होने की बजह से माहौल खराब न हो इसलिए लड़कियों को एक अलग कमरे में रखा।

जब लोगों ने बबाल मचाना शुरू किया तो पुलिस इन लड़कियों को पैदल थोड़ी दूर तक ले गई क्योंकि पुलिस की गाड़ी खराब हो गई थी। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस की टीम ने ओमेक्स कॉलोनी के पास पुलिस की दूसरी गाड़ी मंगवाई व इन लड़कियों को पुलिस थाना बद्दी ले आई।

लोगों का आरोप है कि जिस मकान में यह लड़कियां रहती है वहां शाम होते ही गाडिय़ों व मोटरसाईकलों की कतारें लगनी शुरू हो जाती है। सारी रात यहां शराब पीकर हुड़दंग मचाया जाता है व गंदी गंदी गालियों की आवाजें आती है। जिसके चलते साथ लगते मकानों के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस प्रशासन को इसकी शिकायत दी गई थी परन्तु कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।

यह भी पढ़ेंः खतरे की जद में गांव कल्यार, जल्द डंगे लगा दिए तो हो सकता है सुधार

उन्होने बताया कि दो दिन पहले भी यहां पुलिस की टीम बुलाई गई थी व पुलिस की टीम इन लड़कियों को ले गई थी परन्तु दो दिन बाद यह लड़कियां फिर वापिस आ गई। उन्होंने कहा कि अगर कॉलोनियों में इस प्रकार का माहौल होगा तो लोग यहां कैसे रहेंगे। जबकि कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि लड़कियां अपना सामान पैक कर रही थी ताकि यहां से कमरा शिफ्ट कर सकें। उसी दौरान पड़ोसियों के साथ उनकी बहस हो गई व देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई।

रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के प्रधान संजीव कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य चड्डा व महासचिव सतीश कौशल का कहना है कि पुलिस प्रशाासन से हमारी अपील है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर नकेल लगाई जाए ताकि लोग सुरक्षित माहौल में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सके। उन्होंने मकानमालिकों से भी अपील की है कि किराए पर मकान देने से पहले रजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के कार्यालय में इनका पहचान पत्र जमा करवाया जाए।

वहीं डीएसपी प्रियांक गुप्ता का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई थी व माहौल खराब होते ही लड़कियों को रेस्कयु कर पुलिस स्टेशन लाया गया। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने एचपी पुलिस एक्ट 2007 के सैक्षन 114 के तहत कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा लगाए फाईन को नहीं भरा जाता तो इसमें 8 दिन की सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि किराएदार रखने से पहले सभी मकान मालिक उनकी पुलिस वैरिफिकेशन करवाएं।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें